30 जून के बाद रेलवे बढ़ा सकता है कुचामन नावा मकराना मार्ग पर ट्रेनों की संख्या

लॉकडाउन लागू होने के साथ ही ठप्प हुई रेलवे सेवाओं को अब रेलवे मंत्रालय धीरे-धीरे सुचारू करने का प्रयास कर रहा है इसी क्रम में रेलवे ने पहले 12 मई से देश भर में 100 ट्रेनों का संचालन शुरु किया था । अब रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या में वृद्धि करने की कोशिश कर रहा है इसी क्रम में रेलवे 30 जून के बाद कई ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करेगा ।

30 जून के बाद उत्तर पश्चिमी रेलवे मंडल में भी कई ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है । इस क्रम में जोधपुर डिवीजन को भी ट्रेनें मिलेगी जिनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन मेडता डेगाना मकराना कुचामन नावा फुलेरा होते हुए शुरु हो सकता है । इस मार्ग पर ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को सुविधा उपलब्ध होगी। मेडता से फुलेरा मार्ग पर जिन ट्रेनों के संचालन की सम्भावना है वो इस प्रकार है ।

1 कोटा गंगानगर कोटा

2 झालावाड़ गंगानगर झालावाड़

3 जैसलमेर बाड़मेर दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस

4 जोधपुर दिल्ली मन्डोर सुपरफास्ट

5 जोधपुर इंदौर रणथंभौर सुपरफास्ट

6 जोधपुर वाराणसी मरूधर एक्सप्रेस