चकिया-सुहाने मौसम के बीच सैलानियों को लुभाने लगा है लतीफशाह बांध, 

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/चकिया- बरसात की मौसम की शुरुआत होने के बाद पर्वती क्षेत्रों में लगातार बारिश होने �से तहसील क्षेत्र में स्थित मूसाखाड़ बांध से �पानी धीरे-धीरे छोड़ा जाने लगा है और जिससे कि लतीफ शाह वियर से लगातार पानी गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है जो कि सैलानियों का काफी आकर्षक का केंद्र बना हुआ है और �मौसम भी सुहाना होता हुआ नजर आ रहा है। �और यह सैलानियों को लुभाने लगा है।

�वही आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में भी कभी पहली बार लतीफ शाह बांध से लगातार पानी गिरने का सिलसिला जारी रहा और झरनों जैसी आकर्षक दृश्य लोगों को लुभाती रही लेकिन लाक डाउन के चलते सैलानी �बात पर नहीं पहुंच सके और झरने का लुफ्त नहीं उठा सके लेकिन वही बरसात का मौसम शुरू होते ही और आसमान में छाए काले बादलों के साथ-साथ मौसम सुहाना होने के बाद धीरे धीरे लतीफ शाह बीयर पर सैलानियों का जमावड़ा होना शुरू हो गया है और बांध के आकर्षक नजारे का लुफ्त उठाने सैलानी पहुंचने लगे हैं। आपको बता दें कि गुरुवार को �लतीफ शाह वियर पर सैलानियों की काफी भीड़ देखने को मिली और �जहां लोग इधर-उधर होकर बाध तथा �आकर्षक दृश्यों का आनंद ले रहे थे वही लोग �तरह-तरह की फोटो भी खिंचा रहे थे।
�और �युवतियों सहित लड़कियों का भी फोटो खींचाने का सिलसिला जारी रहा और लड़कियां फोटो खींचाने में तरह तरह की पोज देती हुई नजर आ रही थी। वही आकर्षक स्टाइल में फोटो ले रही थीं।
�वहीं लोगों ने लतीफ शाह बाध से सटे हुए पहाड़ों पर जाकर भी �आनंद उठा रहे।और पहाड़ों पर बैठकर फोटो पोज कर रहे हैं।

�वही आपको बता दें कि बरसात अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है और इसके पहले ही मौसम सुहाना होते ही सैलानियों का जमावड़ा �लतीफ शाह बाध पर देखने को मिल रहा है। तो जब बरसात पूरी तरह से शुरू हो जाएगी और डैम से पानी गिरने लगेगा तब तो बांध का नजारा ही कुछ और अलग नजर आएगा। तथा �देश में 3 महीने के लिए हुए लॉकडाउन के दौरान घर के अंदर रहे तथा कहीं भी बाहर नहीं �निकले।तथा पर्यटक स्थलों का आनंद नहीं ले पाए और पर्यटक स्थलों पर दिखने वाले आकर्षक नजरों से काफी दूर रहे �इसलिए सैकड़ों की संख्या में सैलानी इस बार डैम पर नजर आएंगे और बांध का लुफ्त उठाएंगे। तथा मौज मस्ती करेंगे।