सरकार ने कोर्ट में मजबूती से पक्ष नहीं रखा, कोरोने संकट में रोजगार दिए जाते हैं, छीने नहीं जाते

सिवानी, सतीश खतरी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नौकरी से हटाए गए 1983 पीटीआई के मुद्दे पर सरकार को घेरा। हुड्डा ने कहा कि इस केस में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शारीरिक शिक्षकों का पक्ष मजबूती से नहीं रखा। वैसे भी फैसला आने के बाद भी रास्ते निकाले जा सकते हैं। कोरोना जैसे संकट के समय रोजगार दिए जाते हैं छीने नहीं जाते। हुड्डा शुक्रवार को कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने रेवाड़ी पहुंचे थे।

पूर्व सीएम ने कहा कि कोरोना और चाइना से इस समय एकजुटता के साथ लड़ने का समय है। उन्होंने कहा कि चाइना की तो फितरत ही चालाकी वाली है। उसने पहले भी भारत को धोखा दिया था और अब भी वैसा ही कर रहा है। लेकिन पूरा देश हमारी सुरक्षा में तैनात सेनाओं के साथ एकजुटता से खड़ा है। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने पूरे देश के लिए कुर्बानी दी है जो भूल ही नहीं जा सकती।