पथरिया- गुरू तुझे सलाम कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों के लिए अहा मोमेन्टस कार्यक्रम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लौदा की छात्रा कुमारी शारदा यादव का चयन

पथरिया- गुरू तुझे सलाम कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों के लिए अहा मोमेन्टस कार्यक्रम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लौदा की छात्रा कुमारी शारदा यादव का चयन राज्य स्तर पर विद्यार्थियों के अहा मोमेन्ट प्रस्तुत करने के लिए किया गया उक्त कार्यक्रम में वह मंुगेली जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी।
पढाई तुंहार दुआर के ब्लाक नोडल अधिकारी रामजीपाल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग की वेबसाइट के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु गुरू तुझे सलाम कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्तरों में किया जा रहा है उसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लौदा की छात्रा कुमारी शारदा यादव का चयन राज्य स्तर पर विद्यार्थियों के अहा मोमेन्ट प्रस्तुत करने के लिए किया गया जो कि राज्य स्तर पर 20 जून को आयोजित होगा इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में कुमारी शारदा मंुगेली की ओर से विद्यार्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में अपना अहा मोमेन्ट प्रस्तुत करेंगी।
कुमारी शारदा प्रारंभ से ही मेघावी छा़त्रा रही है उसने कक्षा दसवी की परीक्षा में 81ः अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की थी वर्तमान में वह कक्षा 12वी में अध्ययनरत है।
उनके चयन पर बीईओ यू.एल.जायसवाल,पढाई तुंहार दुआर के ब्लाक नोडल अधिकारी रामजीपाल,बीआरसी एस के उपाध्याय,एबीईओ रविपाल राठौर, यतेन्द्र भास्कर एवं विद्यालय के प्राचार्य गीताराम जायसवाल ने प्रसन्नता जाहिर की है।