रेलवे करेगा इस ट्रेन की संचालन सरंचना में परिवर्तन! कुचामन मकराना नावा के यात्रियों को मिलेगा फायदा

जोधपुर व बीकानेर से चलकर हावड़ा जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन अब सप्ताह में पांच दिन ही जोधपुर से चलेगी। इसे दो दिन बीकानेर से चलाया जाएगा।अक्टूबर से बदलाव के आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही इस ट्रेन में अब एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। दरअसल, ट्रेन संख्या 12308/07 हावड़ा व जोधपुर के बीच प्रतिदिन संचालित होती है। फिलहाल इसे स्पेशल के रूप में संचालित किया जा रहा है। इस ट्रेन के मेड़तारोड में दो हिस्से हो जाते हैं।

एक हिस्सा बीकानेर 22307/8 नंबर के साथ चलाया जाता है। ईस्टर्न रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि यह ट्रेन अब मेड़तारोड में अलग नहीं होगी। इसे सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को जोधपुर से हावड़ा के लिए चलाया जाएगा तो बुधवार व शनिवार को यह बीकानेर से हावड़ा के लिए चलाई जाएगी।

इसी तरह, हावड़ा से जोधपुर के लिए मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को तो सोमवार व गुरुवार को बीकानेर के लिए संचालित होगी। जोधपुर से यह बदलाव 22 अक्टूबर व बीकानेर से 24 अक्टूबर से होगा।

अलग अलग ट्रेन चलने से यात्रियों को ज्यादा सीटे उपलब्ध होगी जिससे उन्हे आरक्षण सुविधा में फायदा मिलेगा।