डिब्रूगढ़ दिल्ली जोधपुर विस्तारित ट्रेन को वाया रेवाडी जयपुर फुलेरा कुचामन मेडता चलाने की मांग

भारतीय रेलवे द्वारा अपने नयी जारी होने वाली समय सारणी में कई नयी ट्रेनों का संचालन ट्रेनों का विस्तार व कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय किया है ।

इसी क्रम में रेलवे ने गाड़ी संख्या 15955/56 दिल्ली से डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल का विस्तार दिल्ली से जोधपुर करने का निर्णय लिया है । पूर्व में साल 2018 में भी इस ट्रेन का विस्तार रेलवेे द्वारा जोधपुर तक करने का निर्णय लिया गया था तब इस ट्रेन का मार्ग वाया रेवाडी जयपुर फुलेरा मेडता रखा गया था । लेकिन कीन्ही कारण से ये विस्तार उस समय नही हो पाया था अब इस वर्ष बेंगलूर में हुई IRTTM की बैठक में एक बार फिर से इस ट्रेन का विस्तार जोधपुर तक करना तय हुआ है तो अलवर दौसा बान्दिकुई जयपुर फुलेरा नावा कुचामन मकराना की जनता द्वारा रेलवे से ये मांग की गयी है कि इस ट्रेन का विस्तार पूर्व में निर्धारित मार्ग रेवाड़ी जयपुर फुलेरा मेडता से ही किया जाये । वहीं बिहार बंगाल व आसाम की जनता द्वारा भी रेलवे से यही मांग की जा रही है कि इस ट्रेन का संचालन वाया रेवाडी जयपुर कुचामन मेडता होते हुए जोधपुर तक किया जाये। इस ट्रेन का विस्तार वाया जयपुर होने से बिहार बंगाल व आसाम के भागलपुर मालदा सिलिगुढी दीमापुर लामडिँग तीनसुकिया व डिब्रूगढ़ क्षेत्र की जनता सीधे जयपुर सांभर नावा कुचामन व मकराना जैसे क्षेत्रों जुड़ जायेगी। जिससे क्षेत्र के नमक मार्बल व कृषि उधोग को फायदा मिलेगा।