15 हजार का इनामी व जगजीत सिंह हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार

खबर यूपी के अमेठी से है जहां गौरीगंज पुलिस ने 15 हजार का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

मामले का खुलासा करते हुए ए एस पी अमेठी दयाराम सरोज ने मीडिया को बताया कि 21 मई को सम्भावा गांव में जमीनी विवाद को लेकर समझौता करने गए जगजीत बहादुर सिंह की लौटते समय लाठी डंडों व धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया गया था जिनकी दौराने इलाज मौत हो गई थी। पीड़ित ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें एसपी अमेठी में मुख्य अभियुक्त के ऊपर 25 हजार व अन्य पर 15 -15 हजार का इनाम घोषित किया था।

3 जून को पुलिस ने मुख्य अभियुक्त के साथ 5 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और सातवें अभियुक्त की तलाश जारी थी। मुखबिर की सूचना पर 7वें व 15 हजार का इनामी अभियुक्तराजकुमार पुत्र घनश्याम कश्यप नि0 ग्रा0 गुडुर थाना गौरीगंज को सैंठा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है।विधिक कार्यवाही करते अभियुक्त को जेल भेजा गया।

बाइट दयाराम सरोज, ए एस पी अमेठी

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट