रेलवे करेगा अपने नियमों में बदलाव

भारतीय रेलवे आने वाले समय मे कई अहम बदलाब करने जा रही है। लॉक डाउन के दौरान रेलवे को अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर तरीके से बनाने का अच्छा अवसर भी मिला। भारतीय रेलवे कई छोटे मोटे कारणों के लिए जेल का प्रावधान का नियम हटाने पर विचार कर रही है। अक्सर देखा गया है कि बिना टिकट यात्रा कर रहे रेल यात्रियों को पकड़े जाने पर जेल की हवा खानी पड़ती है, अब इससे छुटकारा मिलेगा। बिना टिकट या ट्रेन के पायदान पर यात्रा करने वाले यात्रियों को केवल जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया जाएगा। इसके अलावे ट्रेनों में अवैध रूप से भीख मांगने जैसे अपराधों को हटाया जाएगा। जरासल ट्रेन, स्टेशन या रेलवे संपत्ति को नुकसान पंहुचाने के लिए जुर्माना, जेल अथवा दोनो का प्रावधान है। लेकिन अब जेल के प्रावधान को हटाने पर विचार किया जा रहा है जिनमे बिना टिकट यात्रा करना, बिना रिजर्वेशन के यात्रा करना, बिना वजह ट्रेन में अलार्म खींचने जैसे अपराध शामिल है।
आरपीएफ करेगी ट्रेन टिकटों की जांच
इसके अलावा अब यह भी विचार किया जा रहा है कि ट्रेन में टीटीई के बदले टिकट जांच की जिम्मेदारी आरपीएफ को सौपी जाए। अगर ऐसा होता है तो ट्रेन में काली कोट पहने टीटीई नजर नही आएंगे और आरपीएफ के जवान टिकट जांच करते नजर आएंगे।