नौगढ़- क्षेत्र के इस गांव के पास पशु तस्करों के वाहन के टक्कर से पुलिस जीप हुई क्षतिग्रस्त, चार सिपाही उसे गंभीर रूप से घायल, कराया गया भर्ती, मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी

नौगढ़- क्षेत्र के इस गांव के पास पशु तस्करों के वाहन के टक्कर से पुलिस जीप हुई क्षतिग्रस्त, चार सिपाही उसे गंभीर रूप से घायल, कराया गया भर्ती, मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय


चंदौली/नौगढ़- आज दिनांक 18/06/2020 को क्षेत्र गश्त/निरीक्षण पर निकली थाना नौगढ़ पुलिस की द्वितीय मोबाइल जीप को बहुत तेज गति से ओवरटेक करते हुए एक *पिकअप संख्या- UP 65 HT 7730 आगे गुजरी, पीछे से पुलिस बल द्वारा देखा गया तो उसपर क्षमता से अधिक गोवंश क्रूरतापूर्ण तरीके से लादे गये थे। जिसको पकड़ने हेतु उसका पीछा करते समय उक्त मोबाइल जीप बारिश होने के कारण अनियंत्रित होकर डुमरिया मोड़ के पास पलट गयी। जिससे चालक सहित उसपर सवार 05 पुलिस कर्मियों को चोटें आई जिनका जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में बाद प्राथमिक उपचार डिस्चार्ज कर दिया गया है।* पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार चिकित्सालय में पुलिस कर्मियों का हाल-चाल लेने तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली तथा क्षेत्राधिकारी चकिया पहुंच गये थे।

सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ मय हमराह भी पिकअप का पीछा कर रहे थे जिसपर पशुतस्कर वाहन कुछ दूरी पर खड़ी कर जंगलों में फरार हो गये, पिकअप गाड़ी से 06 राशि गोवंश को बरामद किया गया। जिन्हें मय गाड़ी थाने पर लाकर मुक्त कराने के उपरांत उक्त सम्बन्ध में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।