आक्रोश से आक्रामक हो उठा जन-मानस

लायंस क्लब व भारत तिब्बत सहयोग मंच के संयुक्त तत्वावधान मे शहीदों को श्रधांजलि

सोमवार रात्रि को लद्दाख की गलवान घाटी में नापाक चीन की कायराना हरकत से पूरे देश की तरह कुचामन नगर का जन-मानस भी अत्यंत आंदोलित हो उठा है । आज लायंस क्लब कुचामन सिटी एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के सदस्यों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुये वीर जवानों की शहादत को भावपूर्ण श्रद्धाँजलि दी । क्लब अध्यक्ष लॉयन सुभाष रांवका ने कहा कि चीन की कपट पूर्ण कार्यवाही से देश को बड़ी क्षति हुयी है, वीरों की शहादत को किसी भी सूरत में भुलाया नहीं जायेगा । लॉयन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लॉयन नरेंद्र शर्मा ने कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ है । क्लब के वरिष्ठ सदस्य लॉयन श्याम सुंदर मंत्री ने कहा कि हमारे वीर सैनिक सीमाओं पर असहनीय दुष्कर्म का जवाब गोलियों से देंगे किंतु भारत की जनता चीन निर्मित सभी प्रकार के समान का बहिष्कार कर देशभक्ति का परिचय देंगे । सचिव 2000-2021 लॉयन हेमराज पारीक ने कहा कि हमारी राष्ट्रीयता, हमारा सैन्य बल एवं मनोबल बहुत ऊँचा है, जिसे देखेगी शीघ्र ही दुनियां सारी और दहल उठेगा आतताई चीन । भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाअध्यक्ष लॉयन श्याम सुंदर सैनी ने कहा कि चीन सदैव ही धोखेबाज देश रहा है किंतु इस बार की इस कायराना हरकत को हमारा देश नरेंद्र जी मोदी के नेतृत्व में उसकी इस दुष्टता का करारा जवाब देगा । क्लब के युवा सदस्य लॉयन विकास कुमावत ने कहा कि देश का पूरा युवा वर्ग क्रोध और गुस्से से आक्रोशित है, देश की युवा शक्ति अब चाइना के व्यापारिक माफिया का पूरा चक्र ध्वस्त कर देंगा । क्लब सचिव लॉयन आशीष मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर देशभक्ति के नारे लिखी तख्तीयो के साथ नम आँखों से शहीद जवानों को केण्डल लाईट की आभा में दो मिनट की मौन भावभीनी श्रद्धाँजलि दी ।