लॉक डाउन में सेवा कार्यो की उत्कृष्ट मिसाल

कोरोना महामारी के प्रारंभ से ही महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे है जिनमें प्रमुख कार्यों में कोरोना योद्धाओं का सम्मान, थाने में कुलर भेंट करना, सेनेटाइज मशीन लगाना, जरुरतमंदो को राशन किट व तैयार टिफीन वितरण करना, मास्क वितरण, पक्षियों के लिए परिंडे लगाना, हॉस्पिटल में नवजात बच्चों के लिए हाईजनीक बेबी किट वितरण व बेसहारा गौवंश के लिये चारे पानी की व्यवस्था करना आदि।

इसी क्रम में आज गोमाता सेवा के तहत श्रीमती ललीतादेवी सुरेशकुमार मोर (अग्रवाल ) परिवार द्वारा अहिंसा सर्किल डीडवाना रोड शाकम्बरी माता मंदिर के पीछे खारडे में बेसहारा गायों के लिए गुड पानी हरे चारे की तथा आवारा कुत्त्तों को बिस्कुट पक्षियों केे लिए दाने कि व्यवस्था की गयी।

इस दौरान आज की व्यवस्था में श्रीमती ललीता सुरेश कुमार मोर मुरलीधर गोयल संभागीय सचिव वीर सुभाष पहाड़िया , वीर रामावतार गोयल, नरेंद्र पहाड़िया, वीर रतनलाल मेघवाल, राजेश अग्रवाल महेश लढा भागूराम माली ने सहयोग किया। संस्था अध्यक्ष कैलाश पांड्या ने सभी कार्यकर्ताओं व दानदाताओ को धन्यवाद ज्ञापित किया।