जिला कलेक्टर कानाराम ने किया सागवाड़ा सीमलवाड़ा क्षेत्र का दौरा


डूंगरपुर। जिला कलक्टर काना राम ने रविवार को जिले के सागवाड़ा एवं सीमलवाडा उपखंड क्षेत्र मे शनिवार को आए अंधड़ के बाद दौरा किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर सागवाड़ा के डेचा, ओबरी एवं सीमलवाड़ा के चाडोली क्षेत्र में पहुंचे तथा जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान सागवाड़ा एवं सीमलवाडा उपखंड अधिकारी तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर कानाराम ने अंधड़ के बाद हुए नुकसान की जांच कर जल्दी से जल्दी सूची तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीमलवाड़ा उपखंड अधिकारी को गत दिवस में चार बच्चों के आकस्मिक दुर्घटना में हुई मृत्यु में नियमानुसार आर्थिक सहायता जल्द उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किए । इसी क्रम में उन्होंने गांवों में किए जा रहे बीज वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखने हेतु कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया । उन्होंने किसानों से सीधे संवाद करते हुए पॉली हाउस की भी जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर काना राम ने गांव क्षेत्रों के निवासियों से सीधे रूबरू होते हुए व्यवस्थाओं संबंधित जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों को भी देखा तथा योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति संबंधित जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी सागवाड़ा, उपखंड अधिकारी सीमलवाडा, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।