"राहुल गांधी विचार मंच"कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है: रमेश पांडेय

राहुल गांधी विचार मंच कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है: रमेश पांडेय

कुरुद.राहुल गांधी विचार मंच का गठन कांग्रेस की विचार धारा को आम जन तक पहुचानेऔर कांग्रेस से दूर जा चुके पूर्व कांग्रेसी वसम्माननीय विशिष्ठ क्षेत्रो में कार्य करने वाले प्रतिष्ठित किसान युवा उधमी अनुभवी वरिष्ठों को एक मंच प्रदान कर सामाजिक राजनीतिक वसकरात्मक कार्यो को करने के लिए राहुल गांधी की संरक्षकतामें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में विचार मंच का गठन किया गया है lजो कि वर्तमान में भारत के 20राज्यो में कार्य कर नए सिरे से संगठन निर्माण कर रहा हैlयह संगठन अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को आम आदमी तक पहुचाने वा उसकी विचार धारा का समर्थन करता है lजिसका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस को मजबूत कर सकरात्मक राजनीति के लिए विचारोका जन आंदोलनतैयार करना है lछत्तीसगढ़ राज्य के लिए अधिवक्ता रमेश पांडेय को अध्यक्ष चुना गया है जिन्होंने बताया की छत्तीसगढ़ राज्य में हमे इस संगठन को खड़े करने के लिए काफी मेहनत करना पड़ रहा है lअभी यह संगठन राज्य के20जिलों में अपना विस्तार कर चुका है जहाँ जिलाध्यक्ष सहित ब्लॉक का गठन होकर पूरे राज्य में अभी वर्तमान में 2500 पदाधिकारी नियुक्त हो चुके हैं lइस वर्ष की समाप्ति पर पूरे राज्य में 50000 पदाधिकारी नियुक्त किया जाकर संगठन के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वृहद रूप से कार्ययोजना तैयार किया जाएगा वरिष्ठों का अनुभव और युवाओं का जोश इस संगठन की खासियत होगी lइसी क्रम में कुरुद विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरिष्ठ नागरिक श्री तोरण लाल साहू जी को भखारा ब्लॉक का संरक्षक नियुक्त किया गया हैlधमतरी के समाज सेवक श्री अर्जुन लखवानी जी को राहुल गांधी विचार मंच का प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है इनकी नियुक्ति से कांग्रेसियो में हर्ष है जिनके अनुभव का लाभ निरन्तर संगठन को प्राप्त होगा l

रिपोर्ट-मुकेश कश्यप कुरुद