चकिया-पुलिस मुठभेड़ में शातिर पशुतस्कर गिरफ्तार,पैर में लगी गोली हुआ गंभीर रूप से घायल,चार गौ वंश व पिकप वाहन बरामद

*पुलिस मुठभेड़ में शातिर पशुतस्कर गिरफ्तार,पैर में लगी गोली हुआ गंभीर रूप से घायल,चार गौ वंश व पिकप वाहन बरामद

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया-आज दिनांक 14.06.2020 के भोर में थाना चकिया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की UP-67-AT-0822 पिकअप गाड़ी से गोवंश को लादकर गोतस्कर शिकारगंज की तरफ से बिहार राज्य को जा रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना चकिया पुलिस पार्टी द्वारा गोतस्करों का पीछा किया गया, पुलिस को पीछे आता देख पिकअप ड्राइवर तेज गति से गाड़ी को भगाने लगा कुछ दूर जाने के उपरांत अपनें आपको पुलिस द्वारा घिरा देखकर घोड़ा पहाड़ के सामने जंगल बनभीषमपुर में उक्त पिकअप का ड्राइवर गाड़ी से उतर कर पुलिस पर फायर करते हुए जंगलों की ओर भागने लगा, स्वयं को बचाते हुए आत्म रक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया गया जिसमें उमेश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामलाल विश्वकर्मा (उम्र लगभग 30 वर्ष) ग्राम नन्दना हाटा थाना चैनपुर, कैमूर बिहार के दाहिने पैर में गोली लगी जो उक्त पिकअप को चला रहा था। जिसका उपचार संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया में चल रहा था जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।वहीं पिकअप से 04 राशि गोवंशीय पशु बरामद हुए हैं जिसे मय गोवंश थाने पर लाकर पशुओं को मुक्त कराया गया। इस सम्बन्ध में थाना चकिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुच कर एसपी हेमंत कुटियाल व एडिसनल एसपी प्रेमचंद्र ने मामले की जानकारी ली और कार्यवाही के निर्देश दिये।