पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, गांव का ही निकला चोर

नगरी अशोक संचेती

सिहावा पुलिस ने आज एक चोरी की वारदात का खुलासा किया है, पुलिस के खुलासे में अहम बात ये है कि चोर उसी गांव का ही एक युवक निकला, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, मामला बेलरगांव चार्लीपारा का है।

गांव के किरण साहू के घर का ताला तोड़कर 07-08 मई की दरमियानी रात अज्ञात चोर ने एक जोड़ी सोने का टॉप्स जिसकी कीमत अनुमानित 13 हजार और 7000 रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया था, किरण ने मामले की शिकायत सिहावा थाना में दर्ज करायी थी, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिहावा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर आज पुलिस ने आरोपी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी देवेंद्र कुमार टण्डन बेलरगांव का निवासी है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गया सोने का एक जोड़ी टॉप्स और 1300 रुपये नगदी गवाहों के समक्ष जब्त कर ली है, आरोपी ने शेष नगदी राशि खर्च करना बताया है।

थाना प्रभारी संतोष मिश्रा के मुताबकि आरोपी सोने के टॉप्स को बेचने की फिराक में था, मुखबिर से सूचना मिलने पर जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया।