चकिया-कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में टावर तथा राइस मिल आखिर क्या चल रहा था ऐसा कि पुलिस को 2:00 बजे रात में मरना पड़ा छापा, देखकर हैरान रह गए लोग,लाखों रूपये का यह माल बरामद

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

चकिया-कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में टावर तथा राइस मिल आखिर क्या चल रहा था ऐसा कि पुलिस को 2:00 बजे रात में मरना पड़ा छापा, देखकर हैरान रह गए लोग,लाखों रूपये का यह माल बरामद

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/चकिया- पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन वीरेंद्र कुमार यादव के आदेश अनुसार अपराध अपराध नियंत्रण क्षेत्र के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह पटेल के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्लाह खान और उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बड़ी मात्रा में शराब बनाए जाने की जानकारी होने पर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बनरसिया में गांव निवासी उमाशंकर गांव के मकान पर जब रात 2:00 बजे छापा मारा तो मकान के अंदर चल रहे धंधे को देखकर पूरी तरह से हैरान रह गए और मकान के अंदर काफी अधिक संख्या में शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए वहीं इस बरामदगी के संबंध में थाना चकिया पर मुकदमा अपराध संख्या 79 बटा 20 धारा 60 बटे 63 आबकारी अधिनियम तथा धारा 272 420 467 468 और 471 का अभियुक्त उमा शंकर गौड़ व अन्य सहयोगियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है अभियुक्त मौके से पहाड़ियों में गांव की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाया भाग गया है। गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बरामद की गई सामान-
1- अगर अंग्रेजी शराब 51 पेटी, प्रत्येक सेटिंग 180ml किदांबी स्पेशल बीस्की अंग्रेजी शराब के cz48 कुल 2448 सीसी, मात्रा 440 लीटर 640ml,

2- केमिकल घरेलू प्लास्टिक के जरीकेन 40लीटर वाले,2 जरीकेन,5 लीटर वाले,

3- खाली प्लास्टिक के जरीकेन 38,जिसमें 30 जरीकेन 30 लीटर वाले,तथा 8 जरीकेन,50 लीटर वाले,
4- प्लास्टिक की खाली सीसी 11020, 180ml खाली,

5- सीसी के ढक्कन अट्ठारह हजार

6- दो किसने किस तरह के स्टीकर 19674, जिसने बाम्बे स्टेपल के 13850 स्टीकर,तथा लाइम देसी शराब मसाला 5824 स्टीकर,

7- शराब की तीव्रता नापने का एक मीटर, अन्य उपकरण तथा केमिकल

8- एक स्कार्पियो गाड़ी up 65 af 3439 इत्यादि सामग्री बरामद की गई है।

बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रहमतुल्लाह खान उप निरीक्षक हरिश्चंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल महेंद्र दुबे, हेड कांस्टेबल चंद्रभान सिंह, कांस्टेबल विनय प्रताप, मस्ती में रमेश कुमार सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।