गुढ़ा से उलाना तक रेलवे टेस्टिंग व ट्रायल ट्रैक के निर्माण के लिए जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया शुरु

भारत सरकार द्वारा भारतीय रेलवे के लिये निर्मित होने वाले इंजन व कोचों की टेस्टिंग व ट्रायल के लिए भारत में डेडिकेटेड टेस्टिंग व ट्रायल ट्रैक की स्थापना की मंजूरी दी गयी है ये ट्रैक भारत का पहला व दूनियाँ 6वाँ ट्रैक होगा। इस ट्रैक का निर्माण राजस्थान के गुढ़ा साल्ट से लेकर ठठाना मिठड़ी तक किया जा रहा है ।

भारत सरकार ने इस कार्य को गति प्रदान करते हुए अब जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है इस ट्रैक के लिये गुढ़ा साल्ट से लेकर उलाना तक की जमीन को रेलवे द्वारा अवाप्त किया जायेगा । जिसके लिये नावा उपखंड अधिकारी को भूमि अवाप्ति अधिकारी के रूप में अधिकृत किया गया है ।

इस ट्रैक के निर्माण से इस क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी।