पढाई तुंहार दुआर के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर आहा मोमेंट्स प्रस्तुत करने के लिए हुआ शिक्षकों का चयन।

पथरिया- पढाई तुंहार दुआर के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर आहा मोमेंट्स प्रस्तुत करने के लिए हुआ शिक्षकों का चयन। पथरिया ब्लॉक के सभी 14 संकुल केंद्रों के शिक्षकों ने वेबक्स मीटिंग के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग लेकर पढाई तुंहार दुआर योजना सफल संचालन के लिये आहा मोमेंट्स कार्यक्रम का आयोजित किया गया था जिसमे से प्रत्येक संकुल से 2 शिक्षकों को ब्लॉक स्तर पर आहा मोमेंट प्रस्तुत करने हेतु चयन किया गया जो कि 13 जून को ब्लॉक स्तर के गुरु तुझे सलाम कार्यक्रम में अपना आहा मोमेंट्स प्रस्तुत करते हुए अपनी छात्र या शिक्षकीय जीवन से जुड़े ऐसे पल साझा करेंगे जिससे उनको प्रेरणा मिली हो। पढाई तुंहार दुआर के ब्लॉक नोडल रामजी पाल नर बताया कि संकुल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट आहा मोमेंट्स प्रस्तुत करने वाले 28 शिक्षकों का चयन ब्लॉक स्तर पर किया गया है ब्लॉक स्तर पर चयन होने शिक्षको में प्रमुख रूप से मोहभट्ठा संकुल से नंदनी त्रिपाठी सरगांव संकुल से संजय त्रिपाठी, बावली संकुल से अमित सोनी,सरिता साहू,भरेवा संकुल से बृज मोहन सोनवानी,डाण्डगांव संकुल से दीप्ति दुबे,लौदा संकुल से काजल नाशीने,मन्नू कर्माकर, वही त्रिभवनपुर से विश्वनाथ राजूपत, सीलदहा संकुल से नरेन्द्र पात्रे बैतालपुर से बीरेन्द्र राजपूत सहित ब्लॉक से 28 शिक्षकों का चयन किया गया जो ब्लॉक स्तर पर आहा मोमेंट शेयर करेंगे।