चंदौली- जनपद के इस  चौकी में आपस में भिड़े दो पीएसी के जवान, शुरू कर दी फायरिंग, एसपी ने दोनों को किया तलब

चंदौली- जनपद के इस चौकी में आपस में भिड़े दो पीएसी के जवान, शुरू कर दी फायरिंग, एसपी ने दोनों को किया तलब

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के अमदहां चौकी में आए हुए पीएसी के जवानों में आज सबेरे भिड़ंत हो गयी। जिसमें फायरिंग भी कर दी गयी है। नक्सल ट्रेनिंग के लिए आए 2 जवानों ने आपस में रंजिश की वजह से दीपक चौहान ने समर चौधरी के ऊपर फायरिंग कर दी पर गोली बगल से निकल गयी।

इस संबंध में बताया जा रहा है कि दीपक चौहान व समर चौधरी का आपस में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। उन दोनों ने आपस में तू-तू मैं-मैं करने के बाद एक दूसरे को देख लेने की बात कही। इसी दौरान दीपक चौहान ने अपनी राइफल से मकान के ऊपर चढ़कर समर चौधरी के ऊपर फायर झोंक दिया। हालांकि वह गोली चलने के दौरान किसी तरह भागकर अपनी जान बचा लिया।

इस बात को जिले के पुलिस अधीक्षक को क्षेत्राधिकारी भवनेश चिकारा व इंस्पेक्टर राम उजागीर के द्वारा बताया गया तो वह तत्काल निर्देश दिए कि उन दोनों को उठाकर अपने यहां पेश करने की बात कही। इसके बाद इनको लेकर तुरंत क्षेत्राधिकारी व इंस्पेक्टर चंदौली के लिए रवाना हो गए।