जनजागरूकता के लिए रेडक्रॉस ने निकाली रैली....गाँधी,भगतसिंह बनकर छात्रों ने दिया स्वच्छता का सन्देश

सवांददाता दिलीप जादवानी@कुरुद::- शा बालक उच्च माध्यमिक शाला कुरुद में रेडक्रॉस ईको क्लब तथा एन एस एस के द्वारा नगर में रैली निकालकर लोगो को स्वच्छता तथा पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। रेडक्रॉस प्रभारी राजेश पांडेय व्याख्याता बालक शाला कुरुद ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा तथा गांधी जी के 150 जयंती के अवसर पर छात्रों के द्वारा विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा सजाओ प्रतियोगिता भाषण गीत रंगोली का आयोजन हुआ तथा शिक्षक छात्र शाला प्रबन्धन व विकास समिति के सदस्यों द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गयी। दुकानदरों को कैरीबैग बाट कर पालीथीन का उपयोग न करने का निवेदन किया गया। रैली में गांधी जी भगत सिंह के रूप में बच्चे नजर आए जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। शाला विकास समिति के अध्यक्ष मनीष साहू सदस्य लतीफ उस्मानी नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर ने जागरूकता रैली में अपनी सहभागिता निभायी। कार्यक्रम में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष साहू प्राचार्या एम गुप्ता सदस्य लतीफ उस्मानी प्रधानपाठक राजेन्द्र चंद्राकर राजेश पांडेय डी के साहू आर डी साहू चेतन साहू वीरेंद्र श्रीवास आदि उपस्थित रहे।