आजादी के बाद पहली बार बोराई क्षेत्र मे विकास दिखाई दिया- कैलाश जैन

आजादी के बाद पहली बार बोराई क्षेत्र मे विकास दिखाई दिया- कैलाश जैन

बोरई क्षेत्र के लोगों में हर्ष

आजादी के बाद बोराई क्षेत्र मे बहुत लंबे इंतज़ार के बाद विकास की गति दिखाई दे रही है इसमें क्षेत्रवासी काफी संतुष्ट एवं खुश नज़र आ रहे है वर्तमान विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के अनुशंसा से नल जल योजना के तहत ग्राम पंचायत घुटकेल मे 47.97लाख रुपये,लिखमा 45.58 लाख रुपये,मैनपुर बनियाडीह 38.74 लाख रुपये का कार्य क्रियान्वयन होने जा रहा है । इसके अलावा मैंनपुर मे रंगमंच निर्माण, घुटकेल हाई स्कूल अतरिक्त कक्ष ,घुटकेल मे सांस्कृतिक भवन,घुटकेल मे प्रयोगशाला कक्ष,बुडरा मे पुलिया निर्माण, बोराई मे देवगुड़ी एवं अटलपरिसर निर्माण,बोराई कोटपारा मे सीसी रोड निर्माण ,ग्रामपंचायत लिखमा मे आंगनबाड़ी भवन निर्माण किया जा रहा है इससे क्षेत्र मे विकास पहली बार दिखाई दे रहा है करोड़ों का काम चल रहा है इससे क्षेत्रवासी काफी प्रसन्न है क्षेत्रवासियों के मूलभूत मांगों को पूरा करने के लिए बोराई क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विधायक निवास नगरी आकर सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव को श्री फल एवं शाल भेंट कर इन सभी कामो के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरन प्रदेश सचिव व्यपारी प्रकोष्ठ कांग्रेस कैलाश जैन ,एल एल ध्रुव,विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग,माखन भरेवा,हासम मेमन,सरपंच घुटकेल जागेश्वर ध्रुव, संगीत जायसवाल, बीरेंद्र यादव,खेम सिंह, निर्मल कुमार,उमेश कुमार,सुखमोतीन,रेखा बाई, पूनारद नेताम,गंगा राम,बीजू राम मरकाम,मंगलू राम पटेल,सीता बाई साहू, गायत्री ठाकुर,कुसुम लता,संगीता मरकाम उपस्थित थे।