व्यापारियों ने शास्त्री कॉलोनी बाजार खोलने की रखी मांग, व्यापारियों ने चेम्बर ऑफ़ कोमर्स के अध्यक्ष केके गुप्ता से मुलाक़ात 

डूंगरपुर । शहर में चार दिन पहले तीन कोरोना पोजेटीव संक्रमित व्यक्ति पाए जाने से पुरे शहर में भय का माहोल बना हुआ है। वही जिला प्रशासन ने आधे शहर में कर्फ्यू लगा दिया है जिससे लोंक डाउन के बाद खुलने वाली दुकानों को फिर से बंद करा दिया गया। शहर में एक बाहर से आये व्यक्ति और दो स्थानीय व्यापारियों कोरोना संक्रमित पाए गए उसके बाद संक्रमित की दूकान के पास और घर के पास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। दो महीने के लम्बे लोक डाउन के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानों को खोला था उसे बंद करना पड़ा इसी सिलसिले में बुधवार को शास्त्री कॉलोनी व्यापारी मंडल ने चेम्बर ऑफ़ कोमर्स के अध्यक्ष और नगरपरिषद के सभापति के.के.गुप्ता से उनके निवास स्थान पर मुलाकत कर दुकाने फिर से खुलवाने की मांग रखी। जिस पर गुप्ता ने व्यापारियों की मांग पर जिला प्रशासन से बात कर मेवाड़ फर्नीचर से आगे का शास्त्री कॉलोनी बाजार खोलने की स्वीकृति की बात करीवहीं कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में दुकानें बंद रखने की बात कही। जिस पर जिला प्रशासन की अधिकारियों ने सकारात्मक जवाब देते हुए जल्द ही इस पर निर्णय लेने की बात कही। इधर गुप्ता ने व्यापारियों से बात करते हुए कहा कि जब से लोंक डाउन शुरू हुआ था तब से नगरपरिषद नेशहर को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु रात दिन शहर की सुरक्षा की,परिषद के कर्मचारियों ने एक-एक घर,एक एक दुकान को सैनेटाइज किया,शहर में स्वच्छता बनाये रखने हेतु घर-घर कचरा संग्रहण जारी रखा,रात दिन शहर में स्वच्छता को बनाये रखा,शहरवासियों को निशुल्क मास्क वितरित किये,सेनेटाईजर वितरित किया और प्रतिदिन शहर में सुरक्षा हेतु कई नवाचार किये लगभग 80 दिन बाद शहर में कोरोना संक्रमित पाया जाना ये केवल लापरवाही का नतीजा है,सरकार ने 70 दिन बाद लोक डाउन में छुट दी और सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क पहनकर व्यापार करने की छुट दी पर कई व्यापारियों ने सरकार की गाइड लाइन का पालन नहीं किया,बार बार चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स की और से भी व्यापारियों को सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क पहनकर व्यापार करने का सन्देश दिया गया था पर किसी एक की लापरवाही से आज शहर में दो व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए,गुप्ता ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर व्यापारियों ने सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए सावधानी रखी होती तो आज 80 दिनों से सुरक्षित शहर में दो व्यापारी संक्रमित नहीं होते,लोंक डाउन से हर व्यापारी को नुकसान हुआ है पर अभी हमारे देश से कोरोना गया नहीं है अभी हमें और भी सावधानी रखनी होंगी,व्यापारी व्यपार करे पर एक सिमित समय में सरकार के दिए गए नियमो की पालना करते हुए व्यापार करे,अगर और भी लापरवाही रखी तो आने वाले दिनों में हमें फिर से लोंक डाउन का पालन करना होंगा। गुप्ता ने कहा कि दिन ब दिन कोरोना संक्रमित की संख्या बढती जा रही है जिसके लिए सरकार ने आज से राज्यों की सीमाओं को फिर से सील कर दिया है,व्यापारी सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए व्यापार करे। इस अवसर पर शास्त्री कॉलोनी बाजार के समस्त व्यापारी ने सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए व्यापार करने का आश्वासन दिया और नगरपरिषद द्वारा शहर में कराए गए कार्यों हेतु सभापति का अभिनन्दन किया।