जिले के धर्मगुरुओं की वीसी से मुख्यमंत्री गहलोत हुई बातचीत , बेणेश्वर पीठाधीश्वर ने कोविड को लेकर राजस्थान के देशभर में रोल मॉडल रहने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी, बेणेश्वरधाम पर मृतकों के परिज


डूंगरपुर। जिला मुख्यालय पर कलक्टर कार्यालय परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत की डूंगरपुर जिले के विभिन्न धर्म के धर्मगुरुओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत हुई।धर्मगुरुओं के साथ मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बेणेश्वरधाम पीठाधीश्वर अच्युतानंदजी महाराज ने प्रदेश में कोरोना काल में बहुत ही सूझबूझ के साथ बेहतरीन तरीके से कोरोना संक्रमण को रोकने और संक्रमित लोगो की जाने बचाने के लिए आभार और अब तक बेणेश्वरधाम पर विकास में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। बेणेश्वर पीठाधीश अच्युतानंद जी ने जन जन की आस्था का केंद्र जग प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम बेणेश्वरधाम पर कहा कि भले ही मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए न खोला जाए। किन्तु मृतकों के परिजनों को जिनमे धर्म के प्रति गहरी आस्था हैं उन्हें धर्मानुसार अस्थि विसर्जन के लिए घाट खोलने की स्वीकृति देने की मांग करते हुए कोरोना महामारी से जनता को बचाने में सरकार द्वारा तय मापदण्डों की पालना कर सरकार को पूरी तरह से साथ देने का संकल्प दोहराया।इस मौके पर बेणेश्वर पीठाधीश्वर के साथ गलियाकोट दरगाह कमेटी से जनाब मुस्तफा,बोहरा समुदाय डूंगरपुर से नगरपरिषद उपसभापति फखरुद्दीन समेत अन्य धर्म के धर्मगुरु मौजूद थे।