जुआ खेलते हुए 4 जुआरी गिरफ्तार

अमेठी : थाना जायस पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार कर फड़ से रू0 3,200/ नगद,52 अदद ताश के पत्ते व तलाशी से रू0 870/ नगद बरामद किया गया है।

अपराध व अपराधियों के धर पकड़ अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर नसीराबाद रोड के किनारे बाग में जुआ खेलते हुए 04 व्यक्तियों को 52 अदद ताश के पत्तों, फड़ से रू0 3,200/ नगद तथा तलाशी से रू0 870/ नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । थाना जायस द्वारामु0अ0सं0 158/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना जायस में कार्यवाहीकी गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता इस प्रकार है ..

1.फैयाज पुत्र रियाज नि0 शेखाना कस्बा व थाना जायस जनपद अमेठी ।

2.दीपक कुमार पुत्र लालजी नि0 वहाबगंज शेखाना थाना जायस जनपद अमेठी ।

3.प्रेम कुमार पुत्र बजरंग मौर्या नि0 शेखाना कस्बा व थाना जायस जनपद अमेठी ।

4.अल्लू उर्फ मुख्तार पुत्र मो0 इस्माइल नि0 बेहटा मुर्तजा थाना जायस जनपद अमेठी ।