कोविड केयर सेंटर डूंगरपुर पर अव्यवस्थाओ को लेकर नाराज़ कोविड महिला मरीज़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


डूंगरपुर। प्रदेश का जनजाति बाहुल जिला डूंगरपुर कोरोना पॉज़िटिव के आंकड़ो को लेकर प्रदेश और देश में सुर्खियों में है।आज सुबह कोविड लैब से मिली जानकारी के अनुसार 240 नमूनों की जांच में जिले के बिछीवाड़ा ब्लॉक के कनबा से एक पॉज़िटिव मरीज़ की जानकारी मिली हैं।जिससे अब तक जिले में कोरोना पॉज़िटिव का आंकड़ा 380 तक पहुँचा गया है।सोमवार दोपहर बाद से एक महिला का 1 मिनट 42 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला अपने आप को सागवाड़ा क्षेत्र के वरसिंगपुर की बता रही है और कोविड सेंटर डूंगरपुर जहां इलाज के लिए इसे लाया गया बता रही है।उक्त महिला कोरोना पॉज़िटिव वार्ड जहाँ इलाज़ से मरीज़ो को चिकित्सा प्रशासन द्वारा ज़रूरी सुविधाओं के साथ पॉज़िटिव मरीज़ों को नेगेटिव किया जाता वहाँ मौजूद असुविधाओं की वीडियो के माध्यम से पोल खोल रही हैं।असुविधाओं से त्रस्त हो अपने क्षेत्र सागवाड़ा वरसिंगपुर जाने की जिद्द कर रही है।जिला मुख्यालय पर बने कोविड सेंटर पर अव्यवस्था की पोल जैसा कि कोरोना पॉज़िटिव महिला वीडियो में बता रही है जिला मुख्यालय पर बने कोविड सेंटर पर यदि यह हाल है तो जिले के अन्य कोविड सेंटरों पर व्यवस्थाओं को लेकर क्या नज़ारा हो सकता है इसकी कल्पना आसानी से की जा सकती है।