शहर के जाने माने उधोगपति व समाजसेवी श्यामसुंदर मंत्री को वर्ल्ड बुक्स ऑफ़ रिकोर्ड्स ने दिया सम्मान


वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स - लंदन (UK) द्वारा कुचामन सिटी के सामाजिक कार्यकर्त्ता श्याम सुंदर मंत्री द्वारा 40 वर्षों से किये जा रहे सामाजिक कार्यों रक्तदान , विकलांग लोगो के कल्याणार्थ,अंधता निवारण, स्वाथ्य जांच शिविर,राष्ट्रीय आपदाओ में सहयोग आदि अनेक कार्यों की सराहना करते हुए कोविड -19 के अंतर्गत उनके द्वारा किये गये विभिन्न प्रकार के कार्यों (मास्क वितरण , आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण , सेनेटाइजर वितरण, खाद्य सामग्री वितरण, राजकीय चिकित्सालय में सेनेटाइजर टनल का निर्माण , विभिन्न संस्थाओ द्वारा भोजन वितरण में आर्थिक सहयोग, स्थानीय विधायक की प्रेरणा से मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग, आरोग्य सेतु ऐप से जुड़ने के लिए प्रचार प्रसार , प्रधानमंत्री सहायता कोष में सहयोग एवं परिवार जनों ओर मित्र जनों को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया । कोरोना के बचाव हेतु जन जागरण अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया। कोरोना योद्धाओ का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया ।
ऐसे सभी कार्यों की जानकारी वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थान को भेजी गई और संस्थान द्वारा ऑनलाइन सर्टिफिकेट स्टार 2020 से सम्मानित किया गया ।
इस संस्थान द्वारा हाल ही में रतन टाटा को भामाशाह के रूप में तथा अमिताभ बच्चन को सकारात्मक प्रचार के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट स्टार 2020 से सम्मानित किया गया है । इस लॉक डाउन के अंतर्गत कोरोना से लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं का रिकॉर्ड दर्ज करके वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स संस्थान द्वारा ये बुक प्रधानमंत्री जी को भेंट की जाएगी ।
सामाजिक कार्यों में 40 वर्षो से किये गए कार्यों का लेखा जोखा एवं Covid-19 में किये गए कार्यों की जानकारी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स संस्थान को उपलब्ध कराने के बाद उनकी ज्यूरी ने श्याम सुंदर मंत्री के नाम का चयन किया जिनको भविष्य में भारत मे होने वाले संस्था के स्टार 2020 डायरेक्टरी विमोचन कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा । श्याम सुन्दर मंत्री ने इस चयन के लिये वर्ल्ड बुक अॉफ रिकार्ड्स के अध्यक्ष संतोष शुक्ला एवं उनकी पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।