अभी-अभी  8 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, और एक की निगेटिव, इस गांव के हैं निवासी, अब कुल संख्या हुई इतनी

इस वक्त की बड़ी खबर

अभी-अभी 8 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, और एक की निगेटिव, इस गांव के हैं निवासी, अब कुल संख्या हुई इतनी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चन्दौली-कोविड जांच हेतु लिये गये नमूनों का आज दिनांक 08 जून 2020 को प्राप्त परिणाम में 08 व्यक्तियों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 3 महाराष्ट्र मुम्बई से, 1 नासिक से, 2 नई दिल्ली से, 2 गुरूग्राम हरियाणा से आये हुये है। ये जनपद चन्दौली में नियामताबाद ब्लाक के -गौरी अलीनगर, बरहनी ब्लाक के-भैषा खुर्द धीना व अरंगी, सकलडीहा ब्लाक के - पचफेड़वा व एलहीया, चहनिया ब्लाक के एक ही परिवार के दो व्यक्ति समुदपुर के, व एक व्यक्ति चन्दौली के पुरानी बाजार का रहने वाला है। इनका सैपलिंग दिनांक 02 व 05 जून 2020 को किया गया था। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।
इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति का भी रिर्पोट ई.एस.आई.सी हास्पिटल से निगेटिव प्राप्त हुआ है जो पूर्व में पाॅजटीव था। यह लौदा चन्दौली का रहने वाला है। इसे कोविड एल0-1 अस्पताल पाण्डेयपुर, वाराणसी से स्वस्थ्य होने के उपरांत डिसचार्ज कर होम क्वारिंटीन रहने की सलाह दी गयी।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में जनपद के 39 व अन्य जनपदों के 2 केस हैै तथा एक्टीव केस की संख्या 21 हो गयी।