चंदौली- सैयदराजा इंस्पेक्टर को मिली बड़ी कामयाबी, 9 ओवरलोड ट्रक पकड़कर एआरटीओ को सौंपा

चंदौली- सैयदराजा इंस्पेक्टर को मिली बड़ी कामयाबी, 9 ओवरलोड ट्रक पकड़कर एआरटीओ को सौंपा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली -जनपद के सैयदराजा इलाके में ओवरलोड वाहनों को लेकर कार्रवाई का दौर जारी है। सैयदराजा कोतवाल संतोष राय ने नौबतपुर में हाईवे पर जांच के दौरान ओवरलोड ट्रकों को ARTO के हवाले कर दिया।

प्रशासन की सख्ती के बावजूद यूपी बिहार सीमा से लगातार बालू लदे ओवरलोड़ ट्रकों का संचालन किया जा रहा। रविवार की शाम सैयदराजा कोतवाल संतोष राय ने नौबतपुर में हाईवे पर जांच के दौरान नौ ओवरलोड ट्रकों को उप संभागीय परिवहन विभाग के हवाले कर दिया।

अब तक सैयदराजा पुलिस द्वारा 35 ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। एक सप्ताह तक परिवहन विभाग के अभियान चलाने के बाद परिवहन विभाग ने लगभग एक करोड़ का जुर्माना लगाया। लेकिन जैसे ही हाईवे पर परिवहन विभाग की टीम ढीली हुई बालू माफियाओं का खेल फिर से शुरू हो गया। बिहार से प्रतिदिन एक हजार बालू लदे ट्रक सीमा में प्रवेश कर रहे। परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई न करने से ओवरलोड ट्रकों संचालन बढ़ता जा रहा है।