राज्य सरकार की योजनाओं से कोई परिवार वंचित ना रहे-अहारी

डूंगरपुर। राज्य की गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का हर परिवार को लाभ मिले इसके लिए घर-घर सम्पर्क बनाएं रखे यह उदगार चौरासी विधानसभा के पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकरलाल अहारी ने सोमवार को चौरासी क्षेत्र के हड़मतिया, वाणिया तालाब, चारवाड़ा, सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर राहत कार्यो का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों के अभाव-अभियोगों को सुन उस पर तत्काल राहत दिलाने की बात कही।
प्रदेश कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दशरथलाल अहारी, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठन मंत्री बच्चूलाल खराड़ी, सीमलवाड़ा पंचायत समिति उप प्रधान भंवरलाल रोत, चारवाड़ा सरपंच इंदिरा अहारी, वाणिया तालाब सरपंच नारायणलाल रोत, सरपंच रमिला कटारा, कारूलाल अहारी, मोहनलाल सरपोटा, बदामीलाल कलासुआ भी उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक अहारी ने कहा कि आमजन को राहत मिले इसके लिए राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राहत कार्यो को शुरू करा दिए है यही नही श्रमिको की संख्या भी जल्द बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने ग्रामीणों को राशन सामग्री, पेंशन, राहत कार्यो की मजदूरी के समय पर मिलने की जानकारी भी लेते हुए किसी भी प्रकार की समस्या पर उन्हें अवगत कराने को कहा।