कुचामन खारड़े में शव मिलने से फैली सनसनी

कुचामन सिटी के पदमपुरा रोड स्थित खारड़े में सोमवार सुबह शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त चंद्रप्रकाश (40) पुत्र नाथूराम माली निवासी सांभर हाल निवासी आचार्य मोहल्ला कुचामन सिटी के रूप में हुई है। मृतक 5 जून से घर से लापता था। बताया जा रहा कि उसकी मौत 3 दिन पहले हो गई। मृतक यहां अपने ससुराल में रहता था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम करवाया है।