रामेश्वर धाम परिसर में हुआ काव्य गोष्ठी का आयोजन

मिठो मिठो बोल जीवडा थारो काई लागे मोल

नावा शहर सरस्वती काव्य एवं कला संस्थान के तत्वावधान में रविवार को रामेश्वर धाम परिसर में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया संस्थान के अध्यक्ष साहित्यकार पंडित राधेश्याम जोशी ने बताया कि काव्य गोष्ठी का शुभारंभ मां शारदे की वंदना के साथ सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर माला पहनाकर किया गया । कार्यक्रम का आगाज रचनाकार अशोक पारीक अटल ने राधा रानी की आराधना के साथ वर्तमान परिपेक्ष में हो रही घटनाओं के विषय में रचना प्रस्तुत कर किया । साहित्यकार कवि मनोज गंगवाल ने देशभक्ति से ओतप्रोत रचना जाग चुके हैं सोए सपूत संयम के बांध टूट चुके प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी युवा कवि महावीर शर्मा ने जलने वाले हमसे यूं ही जलते रहेंगे कविता का पठन कर दाद बटोरी वरिष्ठ साहित्यकार पंडित राधेश्याम जोशी ने मीठो मीठो बोल थारो काई लागे मोल गीत का पठन कर काव्य गोष्ठी में चार चांद लगा दिए व जमकर तालियां बटोरी । इस अवसर पर नावा सोशल सर्विस सोसायटी के संस्थापक व अध्यक्ष लुकमान शाह आर्य वीर दल के बाबूलाल बरवड अग्रवाल समाज महिला मोर्चा की नेत्री अल्पना अग्रवाल आदि मौजूद रहे । काव्य गोष्ठी में कोरोना काल में हो रही घटनाओं पर भी कवियों व लेखकों ने अपनी भावनाएं प्रकट की काव्य गोष्ठी में सरकार के दिशा निर्देशों का भी विशेष ध्यान रखा गया कवियों ने मुंह पर मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंस बनाकर काव्य पाठ किया ।