हाथियों का दल नगरी मार्ग को किया क्रॉस,कुम्हड़ा गांव के आगे पहुंचे जंगल में

हाथियों का दल नगरी मार्ग को किया क्रॉस,कुम्हड़ा गांव के आगे पहुंचे जंगल में

ग्रामीण जन हुवे चिंतित

नगरी अशोक संचेती


गरियाबंद से होते हुए मगरलोड राजाडेरा जलाशय उसके बाद बासीखाई से होते हुए शनिवार कि सुबह बरबांधा के आसपास देखे जाने वाले 21 हाथियों का झुंड शाम को नगरी सिहावा रोड क्रॉस करते हुए एक केरेगांव वन क्षेत्र के कुम्हड़ा के आगे निकल पड़ा।वन विभाग लगातार झुंड को ट्रैक करते हुए चल रहा है ।शाम को स्पष्ट तस्वीरें इसकी मिली है,जब यह सुनसान रोड से पूरा 21 हाथियों का दल रोड क्रॉस करते हुए नजर आया।

वन विभाग का अमला उस वक्त वहां मौजूद था जिसमें से फोटो खींची गई और वीडियो भी तैयार किया गया। इसके बाद यह हाथियों का झुंड आगे जंगल में प्रवेश कर गया है ।अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह झुंड आगे मुरुमसिल्ली की ओर या गंगरेल की ओर या अन्यत्र जगह जा सकताहै ।

इस संबंध में डीएफओ अमिताभ वाजपेई ने बताया कि लगभग 5:30 बजे कुम्हड़ा गांव के पास मंदिर के करीब से 21 हाथियों का झुंड रोड के एक तरफ से दूसरी ओर क्रॉस किया ।यह आगे जंगल में जा रहे हैं अभी किधर जाएंगे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है ।।वन विभाग का अमला निगाहें रखे हुए हैं।

रात्रि विश्राम बासीखाई के पास झरझरा नाला में किया