लॉक डाउन में पुलिस मित्रों के कार्य सराहनीय: सिंगारिया

डूंगरपुर। पकोतवाली थाना अधिकारी चांदमल सिंगारिया ने पुलिस मित्रो के कार्यो की सराहना की एवं आने वाले समय में किस प्रकार लोगो की मदद करनी है उस पर चर्चा की गई।
पुलिस मित्र में सेवाएं दे रहे श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि कोतवाली थाना अधिकारी चांदमल सिंगारिया ने कोविड 19 में रात दिन पुलिस प्रशासन के साथ सेवाएं देने वाले पुलिस मित्रो के कार्यो की सराहना की ओर आगे किस प्रकार लोगो की सेवा करनी है उस विषय पर चर्चा की गई। थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने पुलिस मित्रो को एक समूह बना कर कार्य करने एवं जो बेसहारा, बेबस लोगो है उनकी सेवा करने एवं बुजुर्गों को दवाइयां व राहत सामग्री पहुंचने व जिन लोगों तक सुविधा नहीं पहुंच पा रही है ऐसे लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए जिससे प्रशासन उनकी मदद कर सके साथ ही भूखे को भोजन,पानी के प्याऊ,पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे,वृक्षारोपन जैसे कार्य करने के लिए निर्देश दिए। सिंगारिया ने कहा कि कोई भी जीव पीड़ित हो तुरन्त उसकी सहायता करनी है और प्रशासन के साथ मिलकर पूरे नियमों का पालन करते हुए लोगों की सेवा करनी है क्योंकि परोपकार ही सब से बड़ा कर्म है ।हर गरीब की मदद करना और उसे सुरक्षित रखना ही मानव का सब से बड़ा कर्तव्य है। सिंगारिया ने कहा कि में हर व्यक्ति के साथ खड़ा हूं। जाती पाती के भेद भाव को छोड़ कर मात्र सेवा का संकल्प ले और पुलिस मित्रो के रूप में शहर के गांवों के लोगों की व हर जीव की रक्षा करे सेवा करे। इस मौके पुलिस मित्र जिग्नेश वैष्णव,नरेश बाँसड,लक्ष्यराजसिंह झाला,जनक कंसारा,संजय पाटीदार,ऋतिक बाँसड,नीलेश खटीक,हिमांशु पाटीदार, मयंक भोई, हैप्पी भाटीजा, जेपी भोई आदि पुलिस मित्रो ने पूरी निष्ठा के साथ सेवा करने का संकल्प लिया।