सेमरा में रेत माफियाओं के द्वारा सुबह से ट्रैक्टरों से अवैध कारोबार चलाया जा रहा है।

सेमरा में रेत माफियाओं के द्वारा सुबह से ट्रैक्टरों से अवैध कारोबार चलाया जा रहा है।

क्या होगा अवैध कारोबार बंद लोगों को मिलेगी सस्ते मे रेत

नगरी अशोक संचेती

ग्राम पंचायत सेमरा के महानदी के नदियां में रेत माफियों के द्वारा ट्रैक्टरों से रेत की अवैध परिवहन कर रेत की अवैध तरीके से बिक्री किया जा रहा है। रेत माफियाओं के द्वारा प्रतिदिन सुबह से शाम एवम् रात्रि में सेमरा के गांव की महानदी के नदियों से रेत की अवैध बिक्री किया जा रहा है। रेत माफियाओं के द्वारा रेत का अवैध तरीके से व्यापार किया जा रहा है। शासन को खनिज विभाग के तहत मिलने वाले राजस्व को क्षति पहुंचाया जा रहा है। शासन प्रशासन को फुर्सत ही नहीं है कि रेत माफियाओं की अवैध परिवहन को पकड़ने की। अधिकारी अपने घर में सोये रहते हैं और ईधर रेत माफियाओं द्वारा खनन किया जाता है उन्हें मालूम है अधिकारी अभी नही आयेगें,,,, सेमरा के नदियों में रात व सुबह से ही रेत माफियाओं की सात से दस ट्रैक्टरों की लाइन लगी रहती हैं। रेत माफियाओं के द्वारा शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा हैं। गांव के ग्रामीणों के द्वारा खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग को कई बार इनके बारे में शिकायत किया गया कि सेमरा की महानदी से रेत माफियाओं के द्वारा रेत की अवैध तरीके से परिवहन कर रेत की अवैध बिक्री किया जा रहा है। रेत माफियाओं के द्वारा आस पास के गांवों में रेत को प्रति ट्रैक्टर प्रति ट्राली 2500 रुपए में बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है। लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रहा हैं । ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से ही रेत माफियाओं के द्वारा रेत की अवैध बिक्री किया जा रहा है। जिससे रेत माफियाओं की अवैध कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। विगत दिनों नयाब तहसीलदार नारायण लाल साहू के द्वारा कुछ ट्रैक्टरों को पकड़कर कार्रवाई की थी लेकिन जानकारी के अनुसार राजनीतिक दबाव के कारण आगे की कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं जिससे रेत माफियाओं का हौसला बुलंद हो गया है जिन ट्रैक्टरों को कार्रवाई की गई थी फिर वापस अपने रेत खनन के कार्यों में लगा दिया गया है रेत माफियाओं द्वारा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में रेत खनन का कार्य किया जा रहा है जानकारी के अनुसार ग्राम फरसियां,भोथली, सिहावा, बनोरा ,बिरगुडी, फरसापानी, सिरसिदा , आदि क्षेत्रों से खनन किया जा रहा है अधिकारियों को सब जानकारी है तभी भी नाम भर का कार्यवाही की जाती हैं माइनिंग विभाग धमतरी के अधिकारी भी क्षेत्र में आकर खाना पूर्ति कर चले जाते हैं, रेत खनन को बंद कराने क्षेत्र के नागरिकों द्वारा क ई बार उच्च अधिकारी को शिकायत किया गया था लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है
शासन प्रशासन से सेमरा, सिहावा, के ग्रामवासियों ने धमतरी जिले में नये कलेक्टर आने से जल्दी बडी कार्यवाही रेत माफियाओं के ऊपर करने की आस व विश्वास है रेत माफियों के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।