सोशल डिस्टेंसिन्ग के साथ मनाया पर्यावरण दिवस

नावा सोशल सर्विस सोसायटी व फ्रेंड्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण दिवस पर सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा नावा के परिसर में पर्यावरण दिवस पर 11 पौधे लगाकर कार्यक्रम का आगाज किया वह वर्षा ऋतु में 201 पौधे लगाने का संकल्प लिया इस दौरान ब्रह्माकुमारी अनुसूया दीदी व सविता दीदी ने पर्यावरण के विषय में विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया की पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं बिना पेड़ पौधों के आदमी का जीवन मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है उन्होंने वर्तमान में मनुष्य और प्रकृति के बीच में बिगड़ते संतुलन पर चिंता जाहिर की उन्होंने कहा कि यदि इसमें जल्द सुधार नहीं किया गया तो महामारी आ और आपदाएं बढ़ती जाएगी जो आने वाले समय में भयंकर संकट साबित होगी इसलिए हमें पर्यावरण की रक्षा हेतु संकल्पित होना चाहिए वह इसके लिए आमजन में जागरूकता की नितांत आवश्यकता है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 5 पौधे अवश्य लगाने चाहिए । इस अवसर पर नावा सोशल सर्विस सोसायटी के संरक्षक सत्यनारायण लड्ढा , सोसायटी के संस्थापक व अध्यक्ष लुकमान शाह , फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष मनोज गंगवाल , साहित्यकार राधेश्याम जोशी, स्टूडेंट क्लब के संरक्षक मोतीराम मारवाल , क्लब के संयोजक बाबूलाल बरवड , नटवर माली आदि मौजूद थे ।