लायंस क्लब के नये सत्र की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति गठन 

सैनी अध्यक्ष, पारीक सचिव व मान्धनिया कोषाध्यक्ष

लायंस क्लब कुचामन सिटी के सत्र 2020-2021 के नये पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से मनोनयन संपन्न हुआ । क्लब अध्यक्ष लॉयन सुभाष रांवका ने बताया कि लॉकडाउन में मीटिंगों के आयोजन प्रतिबंधित होने की वजह से 11 सदस्ययी एक कोर कमेटी का गठन किया गया जिसमें लॉयन सुभाष रांवका, लॉयन आशीष मंत्री, लॉयन बाबुलाल मानधनीयां, लॉयन नरेंद्र शर्मा, लॉयन अशोक काला, लॉयन श्यामसुंदर लोहिया, लॉयन श्याम सुंदर मंत्री ,लॉयन नंदकिशोर अग्रवाल, लॉयन श्याम सुंदर खोखरिया, लॉयन मनोहर पारीक तथा लॉयन चेतन खालड़का सम्मिलित रहे । कोर कमेटी के प्रस्ताव सभी सदस्यों को भेजे गये तथा सभी सदस्यों ने कोर कमेटी के प्रस्ताव को सहर्ष समर्थन प्रदान किया । इस प्रकार नये सत्र हेतु अध्यक्ष पद पर लॉयन श्याम सुंदर सैनी, सचिव पद पर लॉयन हेमराज पारीक तथा कोषाध्यक्ष पद पर बाबुलाल मान्धनीयां का सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया । ज्ञातव्य है कि 48 वर्षों से यह संस्था विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित रूप से पीड़ित मानव की सेवा में समर्पित है जिसमें वर्तमान में 90 सक्रिय सदस्य हैं । नव निर्वाचित अध्यक्ष लॉयन श्याम सुंदर सैनी एल.आई.सी. में डेवलपमेंट ऑफिसर के पद से सेवा निवृत्त होकर अनेक संगठनों में विभिन्न पदों पर सेवारत रहते हुये सार्वजनिक क्षेत्र में अत्यंत सक्रिय है तथा पूर्व में भी इस क्लब के सचिव एवं अध्यक्ष व प्रांत मे क्षैत्रीय अध्यक्ष पद पर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त स्वयं सेवक हैं । नवनिर्वाचित सचिव लॉयन हेमराज पारीक नगर के प्रतिष्ठित पत्रकार के रूप में अनेक वर्षों से आम जनता से जुड़े हुये समर्पित स्वयंसेवक है जो निरंतर क्लब को अपनी सक्रिय सेवाएं दे रहे हैं तथा मीडिया पर्सन होने के कारण सोशल मीडिया आदि आधुनिक प्रचार तंत्र से जुड़े हुये हैं । नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष लॉयन बाबुलाल मान्धनियां लगातार 6 सत्रों से क्लब का वित्तीय प्रबंध प्रशंसनीय रूप से कर रहे हैं तथा प्रत्येक बार आपको प्रांत में सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष के सम्मान से नवाजा गया है । नवगठित पदाधिकारी मंडल को विभिन्न संस्थाओं, प्रान्तीय पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा यशस्वी कार्यकाल के लिए शुभकामना संदेश लगातार प्राप्त हो रहे हैं ।