कोविड-19 की ड्यूटी मे लगे शिक्षकों से सम्बंधित मांगो का SDM कुचामन को सौंपा ज्ञापन 

शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने उपखण्ड अधिकारी कुचामन सिटी से की वार्ता

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रान्तीय प्रतिनिधि पवन शर्मा, जिला मंत्री प्रेमसिंह चौधरी उपशाखा कुचामन सिटी अध्यक्ष टोडाराम चौधरी व मंत्री मोहम्मद शकील पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सिकन्दर गौरी डॉक्टर ईश्वरराम बेड़ा चम्पालाल सोनी आदि के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को कुचामन सिटी उपखण्ड अधिकारी बाबूलाल जाट को ज्ञापन सौंप शिक्षकों की कोविड-19 मे लगी ड्यूटियों एवं अन्य समस्याओं पर वार्ता की प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता मे बताया कि कोरोना ( कोविड -19 ) वाइरस के संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं बचाव हेतु शिक्षकों की लगाई जाने वाले ड्यूटी आदेशों मे उपार्जित अवकाश देय का स्पष्ट अंकन किया जावे व कार्य समाप्ति प्रश्चात सक्षम अधिकारी द्धारा उपस्थिति प्रमाण पत्र दिलवाया जावे ताकि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश मे कार्य करने के बदले नियमानुसार देय उपार्जित अवकाश का लाभ मिल सके । आपके कार्यालय द्धारा लम्बे समय से स्थापित राजेश मैरिज गार्डन के सामने स्थापित जिला चैक पोस्ट, राजकीय चिकित्सालय कुचामन सिटी मे स्थापित कन्ट्रोल रूम, पर्ची काटने व वितरण करने जैसे कार्य का वर्तमान व्यवस्था के हिसाब से कोई औचित्य नहीं लगता अतः इन कार्यों की पुनः समीक्षा करवाकर इन्हें बंद करवाया जावे व इन कार्यों मे लगे अतिरिक्त कार्मिकों को कार्य मुक्त करने,18 जून से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की बोर्ड की शेष रही परीक्षाएँ पुनः प्रारम्भ हो रही हैं अतः जिन विद्यालय मे बोर्ड परीक्षा का सेन्टर हैं वहां पूर्व मे स्थापित क्वारंटाईन सेन्टर था तो उसको सेनेटाइजर करवाया जाएं प्रतिनिधि मंडल द्धारा सौपे गए ज्ञापन पर बिन्दुवार चर्चा कर उपखण्ड अधिकारी ने शिक्षकों द्धारा अब तक कोविड-19 मे ड्यूटी के अलावा भी पुरे समर्पित भाव से जो सहयोग किया उसके लिए सह्रदय धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उपखण्ड कार्यालय द्धारा शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी के आदेशों की उपस्थिति प्रमाण पत्र मेरे द्धारा जारी कर दी जायेगी शेष अन्य ड्यूटी नगर पालिका कुचामन व सम्बंधित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को आदेशित कर उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी करवा दिया जायेगे जिससे कि सम्बंधित डी.डी.ओ.द्धारा उपार्जित अवकाश का अंकन सेवा पुस्तिकाओं मे किया जा सके । साथ ही चैकपोस्ट या अन्य स्थानों पर अनावश्यक रूप से शिक्षकों की लगी ड्यूटियों की पुनः समीक्षा करवाकर आज या कल तक अनावश्यक रूप से लगी सभी ड्यूटियों को हटाने के आदेश जारी कर दिए जायेंगे । और अन्य बिन्दुओं पर जिला क्लक्टर महोदय से मार्गदर्शन लेकर शिक्षकों की उचित मांगो को शीध्र ही पुरा करने का संगठन के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया ।