राष्ट्रीय विरोध दिवस पर  कर्मचारियों ने उपखण्ड अधिकारी कुचामन सिटी को सौंपा ज्ञापन

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम से SDM कुचामन को दिया ज्ञापन
केन्द्र एवं राज्य सरकारों की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय आह्वान पर देशभर में आज विभिन्न कर्मचारी संगठनों से जुड़े कर्मचारियों ने राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया । इसी क्रम मे कुचामन ब्लॉक के कर्मचारियों ने अपने अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराते हुए राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के नैतृत्व मे उपखण्ड अधिकारी कुचामन सिटी को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप मंहगाई भत्ते की वृद्धि पर लगाई गई रोक के आदेश को तुरन्त प्रत्यारित करने,वेतन व भत्तों मे कटौती तथा अर्जित अवकाश के बदले नकदीकरण पर रोक को वापस लेने, न्यू पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने,अस्थाई व
एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित करने तथा सरकारी विभागों के समस्त रिक्त पदों को शीध्र भरने,कामगार विरोधी श्रम कानून संशोधनो को रद्द करने, बिजली शिक्षा व चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक विभागों का निजीकरण करने पर रोक लगाने, कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ रोकथाम की ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा इस कार्य में लगे समस्त कर्मचारियों के साथ दुर्घटना घटित होने पर अतिरिक्त बीमा पैकेज का लाभ देने आदि मांग की । ज्ञापन सौंपने वालों मे राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश प्रतिनिधि पवन शर्मा, जिला मंत्री प्रेम सिंह चौधरी, उपशाखा अध्यक्ष टोडाराम चौधरी, मंत्री मोहम्मद शकील,पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि सिकन्दर गौरी,डॉक्टर ईश्वरराम बेड़ा, चम्पालाल सोनी, श्रीवल्लभ तिवाड़ी, शब्बीर अहमद आरबी, रणजीत सिंह, चेतन्य प्रकाश शर्मा, हरीश कुमावत, घनश्याम शर्मा, दाऊलाल कुमावत आदि शामिल थे ।