ख़ाकी वर्दी ने बचाई 7 महीने के मासूम की जिंदगी

चित्तौरगढ़ कोरोना काल मे पुलिसकर्मी जिस तरह से ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक सेवाएं दे रहे है वो वाकई में सराहनीय है जब भी जिले में किसी मरीज को रक्त की जरूरत होती है तो टीम जीवनदाता के आग्रह पर तुरन्त पुलिसकर्मी रक्तदान करने चले आते है कल बुधवार रात जिला महिला बाल अस्पताल में 7 महीने के मासूम नारायण बैरवा को बी पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की जरूरत हुई तो बीमार बच्चे के पिता ने टीम जीवनदाता से मदद के लिए अनुरोध किया तुरन्त संस्था के सदस्यों ने ब्लड की अपील के लिए मेसेज व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया संस्था से जुड़े जिला कलेक्टर चेतन राम देवड़ा के पीएसओ ललित शंकर अपना रक्त देने के लिए तुरन्त तैयार हो गए और मात्र 15 मिनट में ब्लड बैंक पहुंचकर पीएसओ ललित शंकर ने रक्तदान कर मासूम बच्चे को एक नई जिंदगी दी रक्तदान करते समय बच्चे के पिता भावुक हो उठे और कहा आपने मेरे बच्चे को एक नई जिंदगी दी है इस कोरोना काल मे भी आप निःस्वार्थ मेरे बच्चे के लिए खून देने आ गए आप सच मे ईश्वर का रूप हो।