चकिया -नगर पंचायत के सरकारी  ट्रैक्टर से नगर पंचायत के कर्मचारी के निजी मकान निर्माण सामानों की हो रही ढुलाई

चकिया नगर पंचायत के सरकारी ट्रैक्टर से नगर पंचायत के कर्मचारी के निजी मकान निर्माण सामानों की हो रही ढुलाई

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/ चकिया- जहां एक तरफ केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा किसी भी विभाग सरकारी दफ्तरों पर एक सरकारी वाहन आवश्यक कार्य हेतु रखने का निर्देश दिया गया है तथा लोग इसका पालन भी कर रहे हैं और उसी क्रम में नगर पंचायतों को भी सरकारी वाहन जैसे कूड़ा गाड़ी शव वाहन तथा नगर पंचायत के विद्युत कार्य के लिए दिए गए हैं और उससे तो सरकारी कार्य हो रहे हैं देखें कुछ प्राइवेट कार्य और घरेलु कार्य भी कराए जा रहे हैं

कुछ ऐसा ही मामला चंदौली जनपद के चकिया नगर पंचायत में देखने को मिला है जहां चकिया नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारी एकरामुल हक द्वारा अपने एक निजी मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है और वही मकान निर्माण में प्रयोग की जा रहे सामग्रियों की ढुलाई के लिए उनके द्वारा प्राइवेट वाहन से ढुलाई न करके नगर पंचायत चकिया मेपूरा सोने का पार करने वाली सरकारी कूड़ा गाड़ी से सिकंदरपुर से चकिया नगर स्थित नवनिर्मित मकान तक ढुलाई की जा रही है इसको लेकर नगर पंचायत प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा लगातार मनमानी करने का मामला सामने आता दिख रहा है