प्रवीण बंसल जेष्ठ प्रमुख विकासनगर कर रहे हर संभव प्रयास पीने का पानी पहुंचे जन-जन तक

उत्तराखंड देहरादून

संवाददाता इंद्रपाल सिंह

पछवा दून क्षेत्र में पीने के पानी का संकट

प्रवीण बंसल जेष्ठ प्रमुख विकासनगर कर रहे हर संभव प्रयास पीने का पानी पहुंचे जन-जन तक

विकासनगर: चिलचिलाती गर्मी में पछवा दून क्षेत्र के लोग तरस रहे हैं पीने के पानी के लिए कहीं नलकूप खराब कहीं ट्यूबवेल खराब और कहीं समय से पानी ना आना पछवा दून क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई आए दिन क्षेत्र के लोग विभाग को फोन कर कर के परेशान लेकिन अस्थाई तौर पर समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा पेयजल समस्या पछवा दून मैं कई ग्रामीण क्षेत्रों में बनी हुई है पेयजल समस्या लखनवाला और एसटी क्षेत्र आदुवाला में भी पानी की समस्या आजकल बनी हुई है लेकिन इस समस्या का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं जेष्ठ प्रमुख प्रवीण बंसल प्रवीण बंसल ने कहा आजकल गर्मी का सीजन है और पानी की समस्या हमारे क्षेत्र में अक्सर हो जाती हैं क्योंकि हमारे क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई ट्यूबवेल से होती है और टेक्निकल समस्या आने की वजह से ऐसी समस्या आ जाती हो और हैंडपंप पछवा दून क्षेत्र में पूरी तरह ठीक काम नहीं करते और मेरे द्वारा क्षेत्र में बहुत हैंडपंप ठीक कराए गए हैं गए जो खराब पड़े हुए थे और कुछ हैंडपंपों में मेरे द्वारा मोटर भी डलवाई गई और अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया टेक्निकल प्रॉब्लम है और ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है