जानबूझकर इस तरह की लापरवाही क्यों? जिम्मेदार कौन?

चित्तौड़गढ़ जहां एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से उसको रोकने के लिए मुस्तैद है वही एक ऐसा वाकया सामने आया जहां पर दो पुलिस कर्मियों द्वारा पूरी तरह सेनियमों की अवहेलना की है जहां चित्तौड़ मुख्यालय पर कोतवाली में दो अपराधियों के कारणपूरी कोतवाली को कोरोन टा इनहोना पड़ा वही आज सांवरिया चिकित्सालय के बाहर एक ऑटो में सांवरिया जी से लाए मुलजिमो कर सब जेल ले जाया जा रहाथा मुलजिमो साथ एक हेड कांस्टेबल और एक कॉन्स्टेबल भी मौजूद थे जैसे यह पूछा गया एक ही ऑटो में क्यों भेजा जा रहा है तो उनका कहना था कि हमारी मजबूरी है जा जिला पुलिस अधीक्षक पूरी तरह से कानून व्यवस्था को बनाए बनाने के लिए मुस्तैद हैं वही दो पुलिसकर्मियों की लापरवाही से कहीं चित्तौड़ में कुछ अनर्थ ना हो जाए जहां सभी ऑटो वालों को यह हिदायत दी गई है की दो से ज्यादा ऑटो के अंदर नहीं बिठाना है वही इस ऑटो में लगभग 12 जने बैठे हुए थे और यह ऑटो कलेक्ट्री चौराहे से होते हुए सब जेलले जाया गया