देश के 50 डीएम में चंदौली जनपद के नवनीत सिंह चहल शुमार

देश के 50 डीएम में चंदौली जनपद के नवनीत सिंह चहल शुमार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- अति पिछड़े जिले के विकास ने डीएम नवनीत सिंह चहल को देश के 50 जिलाधिकारियों में सुमार करा दिया है पत्रिका फेम इंडिया की लोकप्रिय डीएम की सूची में उनका भी नाम शामिल किया गया है पत्रिका में डीएम नवनीत सिंह चहल को बिहार कुशल का तमगा भी प्रदान किया है 2 वर्ष और 2 माह के कार्यकाल में अब उनके नेतृत्व में जिले में कई उपलब्धियां हासिल की है। स्वास्थ्य पोषण रोजगार और मनरेगा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई। सरकार से जिले के विकास के लिए केंद्र सरकार से ₹100000000 इनाम भी मिल चुका है बता दें कि नीति आयोग की रैंकिंग में देश के सभापति पिछड़े जिलों में अलग-अलग समय अंतराल में पहले और दूसरे स्थान पर रहा है कोरोनावायरस के संक्रमण ने सबसे अंत में जाकर चंदौली जनपद में दस्तक दी वही सहायता समूह की महिलाओं ने मास्क बनाने में प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया नीति आयोग ने जनवरी 2018 में चंदौली को देश के 108 अति पिछड़े जिले में शामिल किया था वही अमरोहा में तैनात रहे तेज आईएएस नवनीत सिंह चहल की जिला अधिकारी के रूप में चंदौली में दूसरी पोस्टिंग हुई उन्होंने अप्रैल दो हजार अट्ठारह में कार्यभार संभाला शुरुआत में तो जिले की स्थिति काफी खराब रही। आयोग की रैंकिंग में जनपद पिछड़ा रहा लेकिन 2019 में रैंकिंग में लगातार उछाल आया और अगस्त 2019 से दिसंबर तक 5 माह में गिलास 93 में से पहले पायदान पर पहुंच गया खासतौर से स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा मूलभूत सुविधाएं व कौशल विकास मिशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की बदौलत यह मुकाम हासिल हुआ। इसके अलावा वैश्विक महामारी के दौरान मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार दिलाने में जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा। 1 दिन में 4950 मजदूरों की संख्या बढ़ी जिलाधिकारी ने इसे टीम वर्क का नतीजा बताया। बताया कि यूपी बिहार की सीमा पर स्थित चंदौली जनपद की चर्चा प्रदेश में बहुत कम होती थी लेकिन नीति आयोग की ओर से इसे अति पिछड़ा घोषित किए जाने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति हुई। इसकी बदौलत आयोग की रैंकिंग में जिले का कौन सा पहला और दूसरा स्थान रहा। यहां के विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इमानदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं जिलाधिकारी ने कहा कि फल आसक्ति रहित कर्म ही किसी अच्छे फल का सुखद एहसास कराता है जो आज चंदौली की जनता महसूस कर रहे हैं और शांत और मृदुभाषी स्वभाव में बनाया जनप्रिय

चंदौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल अपने शांत व मृदुभाषी स्वभाव के चलते जनता में काफी लोकप्रिय हैं फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनना और तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर निस्तारण कराना उनकी कार्यप्रणाली में शामिल हो चुका है बैठकों में भी इसके बाबत अधिकारियों को हमेशा हिदायत देते रहते हैं ताकि आमजन को किसी से प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।