नगरी ब्लॉक के दुगली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुहाननाला पंचायत कौरेनटाइन सेंटर से एक युवती हुई गायब

दुगली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुहाननाला पंचायत कौरेनटाइन सेंटर से एक युवती हुई गायब ,

अशोक संचेती नगरी

दुगली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुहाननाला पंचायत कौरेनटाइन सेंटर से एक युवती की गायब होने की मामला सामने आया है ।ज्ञात हो कि करोना संक्रमण महावारी से बचाव के लिए धमतरी जिला प्रशासन काफी मुस्तैदी दिखा रहे हैं ,उसी बीच आज मंगलवार 3 जून को ग्राम गुहाननाला से सचिव सरपंच के माध्यम से दुगली थाना प्रभारी विनय कुमार पम्मार को सूचना मिला की

कौरेनटाइन सेंटर से युवती अचानक रात को गायब हो गई ।जिससे गांव में काफी हड़कंप मच गया ।वहीं दुगली थाना प्रभारी विनय कुमार पम्मार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि या मामले में जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई किया जाएगा ।