सोनी परिवार ने महावीर इंटरनेशनल परिवार के मार्फ़त पुण्यतिथि पर की गौ सेवा

लोकडॉउन के 72 वें दिन सोनी परिवार ने महावीर इंटरनेशनल परिवार के मार्फ़त स्व ताराचन्द्र सोनी ब्यावर की पुण्यतिथि पर आज उनके पुत्र सोहनलाल सोनी पत्नी वीरा सारदा सोनी द्वारा अहिंसा सर्किल व शाकम्बरी माताजी मंदिर के पिछे कुचामन खारडे में बेसहारा गौमाता को चारा - गुड़ , कुत्तों को बिस्कुट , पक्षियों का दाना खिलाकर अपने पुज्य पिताश्री की पुण्य तिथि मनाई तथा एक साथ इतनी गायों को देखकर ताजुब किया ।
वीर सुभाष पहाड़ियां , वीर अशोक गंगवाल , वीर रामवतार गोयल , नरेन्द्र पहाड़ियां , राजकुमार अग्रवाल , महेश लढा ने सहयोग किया । वीर कैलाश चन्द पांड्या ने लोकडाउन में 72 दिन से चल रही हमारी जीवदया सेवा में सहयोगी सोनी परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया ।