इलिया- क्षेत्र के इस गांव के ग्राम प्रधान की कुछ दिन पूर्व हुई थी मौत, पीड़ित परिवार से मिले विधायक पूर्व विधायक व नेतागण

इलिया- क्षेत्र के इस गांव के ग्राम प्रधान की कुछ दिन पूर्व हुई थी मौत, पीड़ित परिवार से मिले विधायक पूर्व विधायक व नेतागण

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली/इलिया- क्षेत्र के चकिया इलिया मार्ग पर खरौझा �गांव के समीप कुछ दिन पूर्व सीहर गांव के जाने-माने तथा जनपद में अपने विचार तथा व्यवहार के बल पर �अपनी पहचान बनाने वाले ग्राम प्रधान विजय बहादुर यादव उर्फ विजयी यादव �55 वर्ष की ट्रैक्टर के धक्के मौके पर ही मौत हो गई थी जिसके बाद ग्रामीणों सहित पूरे जनपद में ग्राम प्रधान विजय बहादुर यादव का लोगों को छोड़कर जाना झकझोर कर रख दिया और लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया उसी क्रम में लगातार उनके गांव स्थित पैतृक आवास पर नेताओं का आना जाना लगा रहता है उसी क्रम में आज सकलडीहा से विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव चकिया के पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह संतोष, समाजवादी पार्टी के जाने माने तथा युवा नेता इंजीनियर प्रवीण कुमार सोनकर, सपा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, सपा के विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव �सहित तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे