चकिया- मुहम्दाबाद का हुआ पुलिस छावनी में तब्दील, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, आला अधिकारियों का दौरा जारी

चकिया- मुहम्दाबाद का हुआ पुलिस छावनी में तब्दील, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, आला अधिकारियों का दौरा जारी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/चकिया- नगर से सटे मोहम्मदाबाद गांव में बीती रात छेड़खानी मामले को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले तथा दूसरे पक्ष के लोगों ने वाहनों में आगजनीे तथा जमकर तोड़फोड़ किया वही प्रथम पक्ष के एक दर्जन लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया उसके बाद फरार हो गया वही मामला इतना तूल पकड़ लिया की मौके पर घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल को पहुंचना पड़ा और पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की जानकारी लेकर जांच के निर्देश दिए गए और पूरे गांव के ग्रामीण उग्र हो गए तथा मेन मार्ग पर चक्का जाम कर दिया जिसके बाद अभी गांव में दिख रहे गर्म माहौल को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पीएसी तथा पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है वहीं मोहम्दाबाद का चौहान बस्ती पूरी तरीके से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की तैनाती कर दी गई है जिससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके और मामले को किसी तरीके से शांत करा जा सके वहीं मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह तथा कोतवाल रहमतुल्लाह खान,एसएसआई राणा प्रताप यादव, साहबगंज थानाध्यक्ष अवनीश कुमार राय इलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी सहित भारी संख्या में फोर्स तैनात है व बागडोर संभाले हुई है वह लगातार उच्चाधिकारियों का भी दौरा पूरी तरह से जारी है आपको बता दें कि एक बार फिर सुबह पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल तथा उसके कुछ ही देर बाद एडिशनल एसपी ऑपरेशन विरेंद्र कुमार यादव मैं मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और जांच करने के निर्देश दिए तथा अपने ड्यूटी पर तैनात रहने के लिए कहा