तटीय इलाकों में महातूफान का अलर्ट जारी - सभी लोग समुद्र से रहे दूर

महाराष्ट्र सरकार , गुजरात सरकार ओर केंद्रीय शासित प्रदेश दमन आदि के तटीय इलाकों में महातूफान का अलर्ट जारी कर दिया है सभी लोगों से सरकार के द्वारा अपील की जा रही है कि कोई भी समुद्र के आसपास न जाये । मौसम विभाग के अनुसार यह महातूफान आज दोपहर 2:30 तक महाराष्ट्र में मुम्बई के तटीय क्षेत्रों से टकराएगा जो इस शदी का महातूफान होगा यह तूफान उतर महाराष्ट्र के तट की तरफ 12km प्रतिघन्टे की स्पीड से आगे बढ़ रहा है जो अलीबाग (रायगढ़)से 200km के लगभग की दूरी पर बताया जा रहा है । मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान की स्पीड 100 से 110 प्रतिघन्टे रह सकती है इसके बाद ये आगे बढ़ता हुवा दमन और दक्षिणी गुजरात के तटीय क्षेत्र की तरफ बढ़ेगा जिसके चलते सभी जगह हाईअलर्ट जारी कर दिया है । इन क्षेत्रों में जो लोग समुद्र किनारे ओर निचले इलाकों में थे उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थान्तरित किया है । इस क्षेत्र के सभी लोगो को सुरक्षित जगह ओर अपने घरो में रहने की अपील प्रशासन द्वारा की जा रही है । यहाँ NDRF की कई टीम कार्य कर रही है । इस महातूफान को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की स्थिति पर नज़र बनी हुई है । इस महातूफान को लेकर मौसम विभाग ने एक बुलेटिन भी जारी किया है । अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाकर देख सकते है https://twitter.com/Indiametdept/status/1268018939365216256?s=19