चकिया- सीओ के समझाने पर   शांत हुए ग्रामीण, चक्का जाम किया समाप्त आवागमन हुआ शुरू, वहीं एसपी के निर्देश पर इतने लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज,

चकिया सीओ के समझाने पर शांत हुए ग्रामीण, चक्का जाम किया समाप्त आवागमन हुआ शुरू, वहीं एसपी के निर्देश पर इतने लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/चकिया- नगर से सटे मोहम्दाबाद शेरपुर में किसी रंजिश को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी जिसमें लोगों ने वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा आधा दर्जन लोगों को मार पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया वही गांव में तनाव को देखते हैं रात को चार थानों की फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया था वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल आला अधिकारियों के साथ पहुंच गए थे वही कार्रवाई के निर्देश दिए थे
लेकिन एक बार फिर सुबह ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीण चकिया- इंलिया मार्ग को चक्काजाम कर दिया जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह पटेल सहित तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे वही सीओ के समझाने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म कर दिया और मार्ग पर फिर से आवागमन शुरू हो गया वहीं पुलिस अधीक्षक संत कुटियाल के निर्देशानुसार दूसरे पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही में जुट गई है

वहीं सीओ नीरज सिंह पटेल ने बताया कि घटना में मारपीट करने वाले 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं अगली कार्रवाई में पुलिस जुट गई है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा