नावा चिकित्सालय से एक ओर डॉक्टर को हटाया

नावा चिकित्सालय जो क्षेत्र की जनता को राहत देने का एक मात्र हॉस्पिटल है एक तरफ सरकार ने इस हॉस्पिटल में सुविधाओं का विस्तार करते हुए इसको 50 बैड का किया है लेकिन अभी भी ये हॉस्पिटल डॉक्टर की कमी से झूझ रहा था वहीं दूसरी तरफ सरकार ने यहाँ पदस्थापित डॉक्टरों को हटा दिया है ।

ज्ञात रहे की अभी कुछ दिनों पहले ही सरकार ने नावा हॉस्पिटल में पदस्थापित डॉ रामदेव दून का तबादला कुचेरा कर दिया था जिसका नावा की जनता द्वारा भारी विरोध किया था और सरकार से डॉ रामदेव दून को वापस नावा लगाने की मांग कर रही है वहीं दूसरी ओर आज सरकार ने आज एक ओर आदेश जारी करते हुए नावा हॉस्पिटल में पदस्थापित एक ओर डॉ श्री ओम सिंह शेखावत को आगामी आदेशों तक APO कर दिया है ।